UGC-NET 2024 परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि नैशनल साइबर थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट की तरफ से उन्हें कुछ संकेत मिले थे और इसके बाद ही एग्जाम को रद्द करने का फैसला लिया गया है. शिक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि मामला सीबीआई को सौंप दिया गाय है और इसमें जो भी कोई सम्मिलित होगा, उन सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में आप भी यह जरूर जानना चाह रहे होंगे कि यूजीसी नेट परीक्षा से जुड़े कौन से अधिकारी जांच के दायरे में आते हैं.