भारत के बैंकों के 9 हज़ार करोड़ के कर्ज़दार विजय माल्या को मंगलवार को लंदन में गिरफ़्तार किया गया, लेकिन 13 महीने से फरार माल्या को लंदन में गिरफ़्तारी के 3 घंटे बाद ही बेल मिल गई. पिछले ही महीने ब्रिटिश सरकार ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भारत के आग्रह पर अपनी प्रक्रिया शुरू की. यूके के पास भारत की तरफ से प्रत्यर्पण की 10 अर्जी पहले से लंबित हैं, जिसमें माल्या के प्रत्यर्पण की अर्जी भी है. पिछले पांच सालों में इसमें से सिर्फ एक समीरभाई वीनूभाई पटेल का प्रत्यर्पण हुआ है.