West Bengal में Sandeshkhali Violence के बाद क्या Shift होगा महिला वोट? क्या कहते हैं आंकड़े

  • 2:40
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2024
Axis My India के आंकड़ों के अनुसार, टीएमसी को 2019 में 44 फीसदी महिलाओं ने वोट किया. वहीं पुरुष मतदाता 42 फीसदी ही रहे. भाजपा को 2019 में महिला मतदाताओं के 40 फीसदी और पुरुष मतदाताओं के भी 40 फीसदी वोट मिले. कांग्रेस, लेफ्ट सहित अन्य को बाकी बचे वोट मिले. जाहिर है महिला वोट टीएमसी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और अगर यह वोटबैंक  संदेशखाली की वजह से थोड़ा भी डगमगाया तो उसे काफी नुकसान होगा.

संबंधित वीडियो