छत्रपति संभाजीनगर से पिछली बार की तरह इस बार भी AIMIM के इम्तियाज़ जलील और शिवसेना के चंद्रकांत खैरे के बीच होगा मुक़ाबला या फिर जलील मारेंगे बाज़ी या पलटेगी बिसात? 2019 में छत्रपति संभाजी नगर से AIMIM के इम्तियाज जलील की जीत हुई । इम्तियाज जलील ने शिवसेना के चंद्रकांत खैरे को हराया था