Warrant Against Talibani Leaders: अफ्गानिस्तान में तालिबान की वापसी वहां की औरतों के लिए बहुत सारी बंदिशें लेकर आई.. तालिबान सरकार ने अपने वादे के खिलाफ महिलाओं को फिर से पीछे धकेल दिया है , जहां न उन्हें पढञने की आजादी है, न काम की , न अपनी मर्जी की जिंदगी जीने की ... अब इंटरनैशनल क्रिमिनल कोर्ट इसके खिलाफ कार्यवाई की मांग कर रहा है