क्या विधानसभा चुनाव में होगा Raj Thackeray V/s Aditya Thackeray

आगामी विधानसभा चुनाव में वर्ली seat सबसे High Profile Seat में से एक है और इस Seat पर शिवसेना UBT (Shivsena UBT) के सामने राज ठाकरे (Raj Thackeray) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानि MNS द्वारा उम्मीदवार करने की तैयारी ने इसे और दिलचस्प बना दिया है । MNS इस seat से राज ठाकरे के करीबी संदीप देशपांडे को मैदान में उतार सकती है । इसके बाद इस seat पर ठाकरे परिवार ही आमने सामने दिख सकता है । साल दो उन्नीस में MNS ने वर्ली seat से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था ।

संबंधित वीडियो