Iran जैसा दम दिखा पाएंगे ताकतवर Arab देश? Qatar पर हमले के बाद Israel पर पलटवार नहीं

  • 5:18
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2025

 

मंगलवार को इजराइल ने कतर की राजधानी दोहा में 10 हमले किए, जिसमें 6 लोग मारे गए, जिसमें एक कतरी सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। यह पहली बार है जब इजराइल ने GCC देश पर हमला स्वीकार किया, जिसे कतर ने संप्रभुता पर हमला बताया और कूटनीतिक जवाब देने की बात कही। अरब देशों ने कतर का समर्थन किया, पर सैन्य जवाब की संभावना कम है, क्योंकि सऊदी, UAE जैसे देश अमेरिका पर निर्भर हैं और क्षेत्रीय स्थिरता चाहते हैं। ईरान के उलट, जो प्रॉक्सी ग्रुप्स से इजराइल का विरोध करता है, अरब देश आर्थिक विकास और अमेरिका से रिश्तों को प्राथमिकता देते हैं, जिससे पूर्ण युद्ध का जोखिम टलता है।

संबंधित वीडियो