पाकिस्तान में बलूच मूल के लोगों का विरोध प्रदर्शन इन दिनों तेज हो गया है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ये लोग इस बात से नाराज हैं कि उनके यहां से आए दिन लोगों को अगवा किया जाता है और उसके बाद उनका पता ही नहीं चलता. इस्लामाबाद में सर्दी के बीच बलूच समुदाय के करीब चार सौ लोग national press club के बाहर बैठे हुए हैं. कल इस्लामाबाद में उनके इस प्रदर्शन को पचास दिन पूरे हो गए.