H1B वीजा रिन्युअल के लिए अपने देश नहीं लौटना पड़ेगा: अमेरिका में भारतीय समुदाय के नेता

एच 1 बी वीजा के नवीनीकरण के नियम बदलेंगे. एच 1 बी वीजा का रिन्यूअल अमेरिका में ही हो सकेगा. इसके लिए देश लौटने की जरूरत नहीं होगी. भारतीय इस वीजा का सबसे सक्रिय इस्तेमाल करने वालों में हैं. नए नियमों से भारतीयों को राहत मिलेगी.अमेरिका में भारतीय समुदाय के नेता अजय जैन भदौरिया  ने कहा कि, इस समर से रिन्यूवल अमेरिका में ही होगा, यह खुशी की बात है. 

संबंधित वीडियो