Lok Sabha Speaker Election में NDA को मिल पाएगा 300 सांसदों का समर्थन ?

Lok Sabha Speaker Election: बुधवार को speaker के चुनाव में समर्थन की संख्या करीब तीन सौ पहुंचने की तैयारी है । NDA सरकार के रणनीतिकार इस रणनीति पर काम कर रहे हैं । तीन सौ का विपक्षी दलों पर मनोवैज्ञानिक दबाव होगा। NDA के कुल 293 सांसद हैं और YSRCP के चार सांसदों का समर्थन मिलने से ये संख्या 297 पहुंची । तीन अन्य सांसदों के समर्थन की भी NDA को उम्मीद है। अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल, नगीना से सांसद चंद्रशेखर और शिलांग के सांसद doctor रिकू एंड्रू का समर्थन मिलने की भी आस में हैं NDA रणनीतिकार। अगर इन तीन सांसदों का साथ मिल जाए तो NDA का 300 पार हो जाएगा ।

संबंधित वीडियो