क्या प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ेंगी? ये बात इसलिए उठ रही है कि हाल ही में दो बार प्रियंका ये कह चुकी हैं कि वो तैयार है लेकिन फ़ैसला कांग्रेस अध्यक्ष और उनके भाई राहुल को करना है. वहीं कांग्रेस सूत्र कह रहे हैं कि उनके लड़ने की संभावना फ़िफ़्टी-फ़िफ़्टी है. यह चर्चा ऐसे समय में ज़ोर पकड़ रही है जब वाराणसी के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं और 29 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकते हैं. इससे पहले पिछले हफ़्ते द हिंदू को दिए इंटरव्यू में राहुल से जब प्रियंका को वाराणसी से उतारने को सवाल किए गए तो उनका जवाब था, मैं आपको सस्पेंस में छोड़ रहा हूं और सस्पेंस हमेशा बुरा नहीं होता. यानी अटकलों पर विराम नहीं लगाया जा रहा है. अगर ऐसा होता है ये एक दिलचस्प मुकाबला होगा. वाराणसी में 19 मई को होने वाले चुनाव पर सबका ध्यान होगा. पहले से ज्यादा कैमरे उस ओर मुड़ जाएंगे, और शायद वो चुनावी माहौल भी देखने को मिल जाए जो इस चुनाव से गायब दिख रहा है.