क्या 2019 का चुनाव इकोनॉमिक एजेंडा तय करेगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 2014 में नरेंद्र मोदी का मुद्दा था अच्छे दिन लाने का. मोदी की पहचान जो देश में थी वो देश के सामने गुजरात मॉडल को रखने का था. विकास के तौर पर देश ने कहा कि यह अच्छा मॉडल है. यह दो बड़ी बुनियादी बातें हैं. पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला झटके से लिया और उनकी सरकार इसपर काबिज रही. उनका दूसरा फैसला जीएसटी जो सरकार ने देश के सामने रखी. ये दो बड़े आर्थिक फैसले थे. मुकाबला के इस खास एपिसोड में इसी बात पर चर्चा होगी. देखिए मुकाबला का यह खास एपिसोड अभिज्ञान प्रकाश के साथ.