देश को आर्थिक नरमी से उबारने, निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने बड़े ऐलान किए हैं,जिसमें कॉरपोरेट सेक्टर के लिए करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये की राहत वाली महत्वपूर्ण टैक्स रियायतों का ऐलान किया गया है.सरकार के इस फैसले का असर सेंसक्स में भी देखने को मिला.वित्त मंत्रालय के द्वारा की गई इन घोषणाओं पर जनता और विशेषज्ञों का क्या कहना है यह जानने के लिए एनडीटीवी की टीम पहुंची दिल्ली विश्वविद्यालय.वहां मौजूद लोगों का कहना है कि सरकार का यह कदम दीवाली से पहले माहौल को सुधारने में मदद करेगा तो वहीं कुछ लोगों सरकार के इस कदम को शॉर्ट टर्म के लिए अच्छा माना. देखें पक्ष-विपक्ष का यह खास एपिसोड.