Lok Sabha Elections 2024 में Raebareli का किला बचा पाएगी Congress या इस बार BJP को मिलेगी जीत?

सोनिया गांधी जब राजस्थान से चुनकर राज्यसभा गईं, तो खाली हुई रायबरेली सीट के लिए पहली पसंद प्रियंका गांधी ही थीं. माना जा रहा था कि प्रियंका यहीं से अपना इलेक्शन डेब्यू करेंगी. हालांकि, फिलहाल ऐसा नहीं होता दिख रहा. दूसरी ओर, राहुल गांधी खुद अपनी बहन को चुनाव लड़ाने के पक्ष में नहीं हैं. राहुल चाहते हैं कि प्रियंका गांधी संगठन के कामों में रहे. जबकि कांग्रेस के कई नेताओं की भी राय है कि ऐसे समय में प्रियंका गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार बनाने से उनके करियर को नुकसान पहुंच सकता है. कांग्रेस बाकी सीटों पर अच्छा परफॉर्म करे, इसे लेकर प्रियंका गांधी को सॉलिड रणनीति अपनानी चाहिए.

 

संबंधित वीडियो