राहुल गांधी ने 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा शुरु की । आज इसका समापन पटना में हुआ । तेजस्वी यादव लगातार उनके साथ नजर आए । आज राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वालों तैयार हो जाओ । हाइड्रोडन बम आ रहा है । इसके बाद नरेन्द्र मोदी चेहरा नहीं दिखा पाएंगे । राहुल गांधी आक्रामक रुप से वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं । चुनाव आयोग और बीजेपी में मिलीभगत बता रहे हैं । वहीं बीजेपी भी लगातार राहुल गांधी के बयानों को झूठा बता रही है । बिहार चुनाव में ये मुद्दे जमीन पर किस तरह से असर डाल रहे हैं ? आज NDTV Election Cafe में इस मुद्दे पर विस्तार से हुई चर्चा