NDTV World Summit 2025 में Nitin Mittal ने बताया क्या AI से लोगों की नौकरी को कोई खतरा है?

  • 35:07
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2025

NDTV World Summit 2025: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में नितिन मित्तल ने कहा, "मैंने एआई के कारण एक भी नौकरी जाते नहीं देखी. कोडिंग इसका एक आदर्श उदाहरण है. जिन नौकरियों पर असर पड़ता है, वे इंसान द्वारा की जाने वाली होती हैं, जैसे कि व्हाइट कोडिंग. ख़ास तौर पर एजेंटिक एआई, और निकट भविष्य में फ़िज़िकल एआई, नौकरियों पर असर डालेगा, लेकिन मैंने एआई के कारण एक भी नौकरी जाते नहीं देखी. AI इकोनॉमी भविष्‍य है. भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं." 

संबंधित वीडियो