एक राष्ट्रीय सूची बननी चाहिए कि किस मामले पर राजनीति होगी और किस मामले पर नहीं होगी. इसमें यह भी तय होना चाहिए कि कब राजनीति होगी और कब नहीं होगी. अंतिम बार के लिए एक सूची बन ही जानी चाहिए. बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिलकर तय कर लें तो बाकी दल भी अपनी सूची बना ही लेंगे. क्योंकि इससे कंफ्यूजन होता है कि जो पहले जाया करते थे वो अब क्यों कह रहे हैं कि ऐसे मौकों पर नहीं जाना चाहिए.