आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने पाकिस्तान को अपने डॉलर देने से इंकार कर दिया है. पाकिस्तान को डॉलर मिलेंगे, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. पहले ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ-साफ कहा कि पाकिस्तान को 15 सालों में 33 बिलियन डॉलर देना बेवकूफी थी और अब security, military aid बंद कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क पर कार्रवाई की तो ये रोक हट भी सकती है.