प्रधानमंत्री ने भले ही जम्मू-कश्मीर के नेताओं को आश्वासन दिया था कि जल्द ही उसका राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा लेकिन इसके बावजूद केंद्र ने बुधवार को उसका राज्य का दर्जा बहाल करने की कोई समय सीमा देने से इनकार कर दिया. गृह मामलों के राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा, "जम्मू और कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद जम्मू-कश्मीर को उचित समय पर राज्य का दर्जा दिया जाएगा." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक में "दिल्ली की दूरी और साथ ही दिल की दूरी" को हटाने की बात कही थी और सही समय पर पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया था.