पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संघ मुख्यालय पर भाषण के बाद अब एक नई बहस शुरू हो गई है. क्या कांग्रेस ने भाषण सुने बिना तीखा हमला कर कोई जल्दबादी तो नहीं की? प्रणब दा के भाषण के बाद कांग्रेस और अन्य बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया तो यही कह रही है.वैसे एक बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है कि प्रणब मुखर्जी आखिर संघ मुख्यालय गए क्यों? उन्होंने ऐसा कर कहीं कट्टर माने जाने वाले संगठन आरएसएस को मान्यता देने का काम तो नहीं किया. प्रणब मुखर्जी के संघ मुख्यालय जाने से चुनावी वर्ष में कांग्रेस के हाथ से एक बड़ा मुद्दा तो नहीं निकल गया. इन्हीं सब बातों पर आज के एस खास एपिसोड में चर्चा होगी.