मूर्ति बन जाने से न इतिहास की समझ पूरी होती है और न ही इतिहास की नाइंसाफियां मिट जाती हैं. सरदार बल्लभ भाई पटेल की अब दुनिया में सबसे ऊंची मूर्ति है. सरदार जब दुनिया छोड़कर गए तो उनके नाम से कोई खास संपत्ति नहीं थी, लेकिन उनके जाने के 68 साल के बाद उनकी 3 हजार करोड़ की मूर्ति है. तीन हजार करोड़ की मूर्ति बनाने के बाद भी सरदार पटेल की समझ तभी पूरी होगी, जब आप उनके ऊपर लिखी गई किताबें पढ़ेंगे. 160 से अधिक किताबों और रिपोर्टों से गुजरने के बाद राजमोहन गांधी ने उनकी जीवनी लिखी थी. राजमोहन गांधी की किताब 'पटेल अ लाइफ' 1991 में आई थी, लेकिन आज मैं इसकी इसलिए बात कर रहा हूं कि पटेल को जानना और समझा जाना अभी भी बांकी है. आज के इस एपिसोड में हम बात करेंगे राजमोहन गांधी.