कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की ओर से हो हल्ला मचा हुआ है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस मसले पर सोमवार को बात हुई. इसके बाद ट्रम्प ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी बात की और उन्हें भारत के खिलाफ संभल कर बयानबाजी करने को कहा. इन सब बातों को लेकर ही पक्ष-विपक्ष में आज चर्चा हो रही है.