देश में कोरोनावायरस के आंक़ड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्री सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो चुका है. केवल मुंबई में 30000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जिस मुंबई का नाम रातभर जागने वाले शहर और मायानगरी के रूप में लिया जाता रहा वहां से आज कल हर दिन कोरोना की हेडलाइन आती है. मुंबई में कोरोना से हुई पहली मौत के आज 65 दिन हो चुके हैं और मंगलवार को 38 और मौतों के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा 1000 के पार चला गया. मुंबई में जितनी मरीजों की संख्या है उस हिसाब से अस्पतालों की हालत ठीक नहीं है. वहां हो रही मौतों का यह भी एक बड़ा कारण है. अस्पतालों का यह है कि शव और मरीज साथ-साथ नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक ऐसे नजारे अलग-अलग अस्पतालों से सामने आ रहे हैं. तो आखिर मुंबई को किसकी नजर लग गई?