हम लोग : आखिर आम क्‍यों नहीं रहा पाता भारत-पाक का मुकाबला?

भारत और पाकिस्‍तान का मैच हो और वो भी वर्ल्‍ड कप में, तो कम से कम हिंदुस्‍तान और पाकिस्‍तान में तो जिंदगी जरूर थम जाती है. क्रिकेट के बॉक्‍स ऑफिस का ये सुपरहिट मुकाबला है. मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड में हो रहे इस मैच में टिकटों की कीमत 100 से 900 ब्रिटिश पाउंड बताई जा रही है. लाखों क्रिकेट प्रेमी भारत-पाकिस्‍तान का मैच देखने पहुंचे. कहा जा रहा है कि इस मैच को देखने वालों की संख्‍या 1.5 बिलियन होगी. भारत और पाकिस्‍तान के बीच जो मुकाबला होता है उसमें रोमांच अपने चरम पर होता है. तो सवाल उठता है कि आखिर क्‍यों भारत-पाकिस्‍तान का मैच एक आम मैच नहीं रह पाता? इस मौजूदा माहौल में भारत-पाकिस्‍तान का आमने-सामने आना लोगों के दिलो दिमाग पर क्‍या असर डाल रहा है? 'हम लोग' में देखिए ऐसे ही सवालों पर चर्चा.

संबंधित वीडियो