एक इस तरह का केलकुलेशन है आर फैक्टर जिससे पता चलता है कि हमारी जनसंख्या में संक्रमण की रफ्तार कितनी तेज या धीमी है. यानी एक व्यक्ति जिसमें संक्रमण है, वह कितने लोगों में संक्रमण पहुंचा सकता है. यह केलकुलेशन चेन्नई के इंस्टीट्यूट ऑफ मैथामेटिकल साइंसेस ने शुरुआत से किया है. जो उसका नया डेटा आया है वह चिंता पैदा करता है. जून महीने में आर वेल्यू देखी जाए तो हम सबसे निचले स्तर पर थे. आर वेल्यू 0.78 थी, जो कुछ ही दिनों में बढ़कर 0.88 पर पहुंच गई है.