वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता आखिर क्यूं कम हो गई है? हाल ही हमने देखा कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी 20 विश्व कप 2022 का फाइनल जीता. और इसके तीन दिन बाद चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच मेलबर्न के उसी ग्राउंड पर खेली ग्राउंड पर खेला गया जहां दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल हुआ था. लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि चैंपियन इंग्लैंड के मैच को भी यहां दर्शक देखने नहीं आए. पूरी खाली स्टेडियम की तस्वीर शोएब अख्तर ने शेयर की. कुछ इसी तरह के उदाहरण ये सवाल पैदा कर रहे हैं कि वनडे क्रिकेट का आगे क्या होगा?