बुधवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक शख्स ने ट्रक से कुचलकर 8 लोगों की जान ले जी जबकि कई अन्य इस घटना में घायल हो गए. हमले को अंजाम देने वाला शख्य आतंकी संगठन आईएस से प्रभावित बताया जा रहा है. अमेरिका ने इसे आतंकी हमला कहा है. लेकिन कुछ समय पहले ही अमेरिका के ही लास वेगस शहर में एक सनकी शख्स की गोलीबारी में कई लोगों की जान चली गई थी. लेकिन इस घटना को आतंकी हमला नहीं कहा गया. ऐसे में सवाल उठता है कि न्यूयॉर्क अटैक आतंक है तो वेगस क्यों नहीं और आतंक को देखने के नजरिए में फर्क क्यों है?