प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिक्र किया है कि कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर प्रदेश में ज्यादा नहीं हो रहे हैं. प्रधानमंत्री ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने दो बार उत्तर प्रदेश का जिक्र किया. उन्होंने एक आंकड़ा देते हुए कहा कि 9.4 प्रतिशत कोरोना के वैक्सीन यहां पर बर्बाद हो रहे हैं. इसी पर हम आपको एक रिपोर्ट दिखाने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का तकरीबन 10 प्रतिशत रोजाना क्यों बर्बाद हो रहा है. देश के बाकी राज्यों में ये दर 6.5 प्रतिशत है. कुछ जवाब प्रदेश के छोटे सरकारी अस्पताल इशारा कर रहे हैं.