Sonam Raghuvanshi का कच्चा चिट्ठा खोलने वाले IPS Vivek Syiem को क्यों कहा जाता है कंप्यूटर से तेज?

Sonam Raghuvanshi का कच्चा चिट्ठा खोलने वाले IPS Vivek Syiem को क्यों कहा जाता है कंप्यूटर से तेज?राजा रघुवंशी. इंदौर के एक कारोबारी. जो अपनी नई नवेली दुल्हन सोनम के साथ मेघालय घूमने गए थे. लेकिन किसी को क्या पता था कि वहां उनकी मौत की स्क्रिप्ट लिख दी गई है. 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या हुई और 2 जून को उनका शव मिला. पत्नी सोनम का कोई अता पता नहीं था. घर वालों से लेकर मीडिया वालों तक...सबकी संवेदनाएं सोनम बटोर रही थी. लोग उसके लिए दुआ मांग रहे थे...लेकिन मेघायल पुलिस के एक तेजतर्रार अफसर ने जब जांच की तो सोनम का पूरा कच्चा चिट्ठा उन्होंने खोलकर रख दिया. जो सोनम अब तक पीड़ित थी वही आरोपी बन गई. मेघालय पुलिस के इस अफसर ने सोनम को ही पति का हत्यारा बता दिया. लेकिन ये अफसर आखिर कौन है? कौन है ये एक अधिकारी जिसने पूरी बाजी पलट दी. आइए जानते हैं कि इस वीडियो में. 

संबंधित वीडियो