Bangladesh News: बांग्लादेश को वजूद में लाने वाले , अब तक बंगबंधु के नाम से जाने जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान का घर एक हिंसक भीड़ ने जला डाला. वहां आज भी लोग जमे हुए हैं। ये तब हुआ जब शेख मुजीबुर रहमान की बेटी और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी पार्टी अवामी लीग के सभी आनलाइन प्लैटफार्म पर भारत से लाइव जुड़ी थी और लोगों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने इस दौरान मोहम्मद यूनुस पर उनकी हत्या की साजिश का आरोप लगाया । ढाका ने बांग्लादेश में भारतीय हाई कमिश्नर को बुला कर विरोध दर्ज किया है।