मुंबई के बाणगंगा तालाब में अचानक क्यों मरने लगी मछलियां?

  • 6:22
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2022
मुंबई के वालकेश्वर में प्राचीन तालाब बाणगंगा में अचानक से मछलियां मरने लगी हैं. इस तालाब को लेकर एक कथा है कि सीता हरण के बाद उनकी तलाश में जब भगवान राम और लक्ष्मण भटक रहे थे, तब कुछ दिनों के लिए इस इलाके में भी आए थे. उस दौरान जब उन्हें प्यास लगी तब उन्होंने जमीन में बाण मारा और तब पाताल गंगा प्रकट हुई. वही पाताल गंगा आज बाणगंगा के तौर पर जानी जाती है. जहां बड़ी संख्या में लोग पितरों की शांति के लिए पिंड दान करने आते हैं. लेकिन अब अचानक से उस बाण गंगा की मछलियां मरने लगी हैं.