America: फैसले सुनाने वाली अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत ICC के खिलाफ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फैसला सुना दिया है। उन्होने इसके खिलाफ पाबंदियों के एक आदेश पर दस्तखत कर दिये हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने इसका स्वागत किया है, क्यों कि इस अदालत ने उनके खिलाफ भी गिरफ्तारी के वारंट जारी किये थे। ICC ने ट्रंप सरकार की पाबंदियों की आलोचना की है और कहा है कि वो अपना काम करती रहेगी।