Waqf Board Amendment Bill Update: भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज में मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड पर कुछ कहना चाहता हूं जब सुप्रीम कोर्ट में जब तीन तलाक पर सुनवाई चल रही थी. तब मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड ने कहा कि आप फैसला मत करिए. हम एक निकाहनामा बनाएंगे और इसे पूरे देश में घुमाएंगे कि निकाह करते समय तीन तलाक नहीं दोंगे ये शर्त रखेंगे. जब कानून बना तो मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड ने पूरे देश में लोगों को उकसाने का काम किया.