प्रधानमंत्री ने आज जब उत्तर-पूर्व के राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की तो उनको यह बताया कि तीसरी लहर की तैयारी से ज्यादा जरूरी है उसे आने से रोकना. रोकने का एक तरीका यह होता है कि आप वैक्सीनेशन करें, आप कोविड प्रोटोकाल का पालन करें. और दूसरी जो अहम बात उन्होंने कही वह यह है कि हमें हर वेरिएंट पर नजर रखनी होगी. उनका कहना है कि यह बहुरूपिया है, बार-बार अपना रूप बदल लेता है, हमारे लिए भी चुनौतियां खड़ी करता है. हमें वेरिएंट्स को बहुत बारीकी से देखना होगा.