जब से चुनाव शुरू हुआ, पश्चिम बंगाल हर दिन सुर्खियां बना रहा है. अधिकतर गलत वजहों से. मतदान के दौरान हिंसा एक बार फिर अस्सी-नब्बे के दशक के बंगाल की याद दिला रही है. तो वहीं राजनीतिक विरोधियों पर कार्रवाई और उन्हें लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रयोग से रोकने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को जाधवपुर में हैलीकॉप्टर उतारने और जनसभा करने की अनुमति नहीं दी गई.