साग सब्जी, पानी, दूध में हेवी मेटल्स हैं. ऐसे हेवी मेटल्स की मौजूदगी जिनको हमारे शरीर को जरूरत तक नहीं है. मात्रा ऐसी कि शरीर के लिए जहर. NDTV की पड़ताल में ये सच सामने आया और इस पर मुहर एम्स दिल्ली ने लगाई. हिंडन, यमुना या सब्जी मंडी तक की सब्जियों में हेवी मेटल्स के तौर पर जहर है. दूध भी ऐसा जो बीमार कर दे, क्योंकि दूध में मर्करी, लेड, एल्यूमीनियम, क्रोमियम तक मौजूद मिले. दिल्ली AIIMS के Ecotoxicology लैब ने NDTV के लिए गए अलग अलग सैंपल की टेस्टिंग की और रिपोर्ट दी.