सिर पर टॉर्च वाली टोपी, जमीन में खुदाई करता हुजूम और चलनी से छनती मिट्टी...बुरहानपुर में आखिर ये हो क्या रहा है. ये लोग ढूंढ क्या रहे हैं, इसका जवाब है सोने के सिक्के... बुरहानपुर के असीरगढ़ गांव में रातों में लोगों का हुजूम सोना ढूंढने (Burhanpur Gold Coin Searching) आ रहा है. दरअसल असीरगढ़ में इन दिनों हाईवे निर्माण का काम चल रहा है. कुछ दिनों पहले यहां पर खेत में काम कर रहे कुछ मजदूरों से दावा किया था कि उनको मिट्टी में सोने के सिक्के मिले थे. इसके बाद अफवाह फैल गई कि यहां सोने के सिक्के दबे हुए हैं. फिर क्या था 6 से ज्यादा गांवों के लोगों ने खेत में धावा बोल दिया. अब रात होते ही हर दिन यहां लोगों का हुजूम सोना ढूंढने पहुंच जाता है. इतना ही नहीं ये लोग अपने साथ मेटल डिटेक्टर भी लेकर आते हैं.