प्लेऑफ़ की टीमें तय हो गई हैं और सुनील गावस्कर आखिरी 4 टीमों को देखकर हैरान नहीं है. उनके मुताबिक इस फ़ॉर्मेट में कोई भी टीम हैरान कर सकती है. पिछले साल की रनर-अप बैंगलोर के आख़िरी में आने से वे थोड़े अचंभे में ज़रूर हैं. गावस्कर का ये मानना है कि मुंबई और पुणे के बीच होने वाले पहले क्वालिफ़ायर में मुंबई फेवरेट है.