पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट हमेशा से वीआईपी सीट मानी जाती रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हराया था. अमरिंदर जब पंजाब के मुख्यमंत्री बने तो इस सीट पर उपचुनाव हुआ और कांग्रेस ने फिर बाज़ी मारी. यहां से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला फिर से चुनाव मैदान में हैं और उन्हें अकाली-बीजेपी गठबंधन की ओर से चुनौती दे रहे हैं केंद्रीय मंत्री और पूर्व राजनयिक हरदीप पुरी.