खबरों की खबर: महाराष्ट्र में सत्ता पर जारी है महा संग्राम

  • 19:13
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2019
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आए 13 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि वहां सरकार कौन बनाएगा. आपको यह भी बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई पहली बार ही देरी नहीं हो रही है. दरअसल, महाराष्ट्र का काफी पुराना इतिहास है सरकार बनाने से पहले पार्टियों के बीच तोल-मोल का. इन सब के बीच महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही रस्साकशी, गठबंधन टूटने के आसार और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने के बनते आसार के बीच राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेता और राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आज कहा कि विधानसभा चुनाव में शिवसेना, बीजेपी, आरपीआई और सहयोगियों को जनादेश मिला है. उन्होंने कहा कि हमने निर्णय किया है कि इस गठबंधन की सरकार बनाने का ही प्रयास करेंगे. मुनगंटीवार ने संकेत दिए कि गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद सरकार के गठन को लेकर पत्ते खुल जाएंगे.

संबंधित वीडियो