महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आए 13 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि वहां सरकार कौन बनाएगा. आपको यह भी बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई पहली बार ही देरी नहीं हो रही है. दरअसल, महाराष्ट्र का काफी पुराना इतिहास है सरकार बनाने से पहले पार्टियों के बीच तोल-मोल का. इन सब के बीच महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही रस्साकशी, गठबंधन टूटने के आसार और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने के बनते आसार के बीच राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेता और राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आज कहा कि विधानसभा चुनाव में शिवसेना, बीजेपी, आरपीआई और सहयोगियों को जनादेश मिला है. उन्होंने कहा कि हमने निर्णय किया है कि इस गठबंधन की सरकार बनाने का ही प्रयास करेंगे. मुनगंटीवार ने संकेत दिए कि गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद सरकार के गठन को लेकर पत्ते खुल जाएंगे.