कश्मीर में किसी आतंकी की गिरफ्तारी बड़ी बात नहीं है, लेकिन आतंकी जब एक पुलिस अफसर के साथ गिरफ्तार हो तो ये खबर सिर्फ खबर तक महदूद नहीं रह जाती बल्कि खबर के पीछे क्या है उसके तह तक जाने की जरूरत है. दविंदर सिंह की गिरफ्तारी ने फिर इस बात पर सबका ध्यान खींचा है कि जब कानून को बचाने वाला दूसरी तरफ चला जाता है, सीमा लांघ जाता है तो क्या होता है. देश में लाखों पुलिस अफसर और सैनिक जब सर्विस में शामिल होते हैं तो शपथ लेते हैं कि वो संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रकेंगे. डीएस पी दविंदर सिंह को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी नवीद बाबू और आतिफ के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही आतंकी संगठनों के लिए काम करने वाले एक वकील को भी गिरफ्तार किया गया. NIA ने आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार दविंदर पर आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ रखने समेत अनलाफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.