Who is Salar Ghazi: औरंगज़ेब को लेकर जारी विवाद के बीच यूपी में गाजी विवाद बढ़ गया है. ये विवाद सैयद सालार मसूद ग़ाज़ी उर्फ़ ग़ाज़ी मियां के मेले को लेकर शुरू हुआ है. इसको नेज़े का मेला भी कहा जाता है. हिंदू संगठन सैयद सालार मसूद ग़ाज़ी को मुग़ल आक्रांता कहकर मेले का विरोध कर रहे हैं. वहीं मुस्लिमों की रहनुमाई करने वाले उसे सूफ़ी संत क़रार दे रहे हैं.