हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भल्लू पुल के पास हुआ एक दिल दहला देने वाला हादसा। आयुष नाम की बस पर अचानक पहाड़ से मलबा गिर गया, जिससे 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। यह हादसा इतना भयावह था कि बस की छाती चीरकर मलबा अंदर तक घुस गया। राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने हादसे पर दुख जताया है। मृतकों के परिवारों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी। देखिए NDTV INDIA की ग्राउंड रिपोर्ट, जिसमें हम आपको दिखाएंगे हादसे की असली तस्वीरें, चश्मदीदों की गवाही और प्रशासन की प्रतिक्रिया।