बरेली हिंसा मामले में मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उनके सबसे करीबी और 'राइट हैंड' माने जाने वाले नदीम खान की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को जब ज्यादातर लोग नमाज पढ़कर शांति से लौट गए थे, तब इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खान ने 50 से ज़्यादा व्हाट्सएप कॉल करके लोगों को दोबारा बुलाया, जिसके बाद शहर में चार जगहों पर बवाल हुआ. जानिए कौन है नदीम खान और बरेली हिंसा में उसकी क्या भूमिका है.