अरविंद केजरीवाल पर 'पानी' फेंकने वाला कौन है?

  • 2:11
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2024

 

Arvind Kejriwal News: आखिर सुरक्षा चूंक हुई कैसे और वो शख्स कौन है जिसने इतनी भीड़ में केजरीवाल पर लिक्विड फेंक दिया।आरोपी का नाम अशोक झा है. अशोक के हाथ में गिलास था, जिसे पिचकाकर उसने केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की थी। द‍िल्‍ली पुल‍िस ने बताया क‍ि केजरीवाल पर पानी फेंकने की उसकी कोश‍िश को विफल कर द‍िया गया. पुल‍िस ने उसे तुरंत हिरासत में ले ल‍िया. पूछताछ में पता चला है क‍ि अशोक झा नाम का यह शख्‍स खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर कार्यरत है. इसने केजरीवाल पर पानी क्‍यों फेंका, इसके बारे में विस्‍तार से पूछताछ की जा रही है.

संबंधित वीडियो