यूपी पुलिस में सिंघम के नाम से मशहूर IPS अंशिका वर्मा और उनके नेतृत्व में प्रदेश की पहली महिला SOG कमांडो यूनिट! बरेली में हालिया उपद्रव और तनावपूर्ण माहौल के बीच इस तेज़-तर्रार ASP ने सड़कों पर उतरकर कैसे शांति बहाल की? बीटेक की पढ़ाई के बाद UPSC क्रैक करने वाली अंशिका वर्मा आज महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की सबसे बड़ी मिसाल हैं। उनकी SOG टीम मार्शल आर्ट्स और आधुनिक हथियारों से लैस है, जो महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध रोकने और दंगाइयों से निपटने में सक्षम है। वीडियो में मुख्य जानकारी: * ASP अंशिका वर्मा का परिचय और प्रशासनिक शैली। * यूपी की पहली महिला SOG कमांडो यूनिट की खासियतें। * बरेली बवाल के दौरान शांति बहाली में टीम का योगदान। * महिला कमांडो की तैनाती का मुख्य उद्देश्य। इस जुझारू IPS अधिकारी की पूरी कहानी और उनकी टीम की बहादुरी जानने के लिए वीडियो पूरा देखें। कमेंट्स में अपनी राय दें और चैनल को सब्सक्राइब करें!