कौन हैं PM Modi के सुपर-30 रत्न जिनके दम पर बना रहे विकसित भारत का रोडमैप?

 

नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रधानमंत्री पद के शपथ-ग्रहण समारोह के करीब 24 घंटे बाद विभागों का बंटवारा हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह (Amit Shah) को गृह मंत्रालय दिया है. सहकारिता मंत्रालय भी अमित शाह के पास ही रहेगा. राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय देखेंगे. नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बनाया गया है. जबकि एस जयशंकर (S Jaishankar) मोदी 3.0 में विदेश मंत्री बनाए गए हैं. अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री होंगे. वहीं, जेपी नड्डा नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं. LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है. जबकि हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालय दिए गए हैं. खट्टर आवास और ऊर्जा मंत्रालय संभालेंगे. श्रीपद नाइक ऊर्जा राज्य मंत्री बनाए गए हैं. तोखम साहू आवास राज्य मंत्री होंगे. पीयूष गोयल उद्योग और वाणिज्य मंत्री बनाए गए हैं.

संबंधित वीडियो