जहां 'काले पानी' के सहारे चलती है ज़िंदगी

  • 14:39
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2019
नमामि गंगे और इसी तरह के दूसरे प्रोजेक्ट के नाम पर सरकारी खजाने से जितना पैसा बहा देश की कई नदियों में उतना पानी भी नहीं बहता होगा. लेकिन अभी हम बात नदियों की नहीं एक नहर की कर रहे है दिल्ली से सटे और हरियाणा के एक बड़े इलाके से गुजरने वाली नहर में पानी तो यमुना का है लेकिन रंग काला है. हमारे सहयोगी सुशील महापात्रा ने जानने की कोशिश की क्या है काले पानी के नहर का सफेद सच.