क्या है आपकी च्वाइस : बुजुर्गों का अनादर, समाज पर एक धब्बा

  • 46:13
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2015
एक मामला जिसमें भारत दूसरे देशों खासकर पश्चिमी देशों से आगे माना जाता है, वह है माता-पिता और बुजुर्गों की इज्जत तथा उनकी देखभाल का मामला। लेकिन यहां भी इस मामले को लेकर अब फिक्र की बात सामने आ रही है। भारत के नौजवानों की तेज रफ्तार और अपने आप में सिमटी रहने वाली जिंदगी के बीच बुजुर्गों की देखभाल और उनकी इज्जत करने की पुरानी हिन्दुस्तान रवायत कुछ धुंधली पड़ रही है।

संबंधित वीडियो