PMLA Act 2002 पर सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहद्रे की किताब को आज सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे के महेश्वरी और सॉलिसिटर जनरल आफ़ इंडिया तुषार मेहता ने विमोचन किया. इस मौक़े पर prevention of money laundering act पर एक पैनेल डिस्कशन भी हुआ जिसमें कई माने जाने वकीलों ने हिस्सा लिया.